नोएडा: प्राधिकरण के दो कार्यालय में लगे फुलबॉडी डिसइंफेक्टेंट चैंबर

कोरोना वायरस महामारी बनकर न फैल जाए इसलिए नोएडा प्राधिकरण युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। इसके लिए प्राधिकरण ने शहर में दो स्थान (सेक्टर-6 व सेक्टर-39 कार्यालय) पर 'फुलबॉडी डिसइंफेक्टेंट चैंबर' तैयार कराया है। 'फुलबॉडी डिसइंफेक्टेंट चैंबर' में पाइप लगे हैं. छोटी टनल-नुमा इस चैंबर में आप जब प्रवेश करते हैं तो पाइप से पानी और हाइपो-सोडियम क्लोराइड की फुहार आपके पूरी शरीर पर चारों तरफ से छिड़काव करने लगती हैं। बॉडी को 25 से 30 सेंकेड तक इसी चैंबर में 360 डिग्री में घूमना होता है, ताकि सिर से लेकर पांव तक आपका पूरा शरीर कीटाणु-रहित हो जाए यानि ये चैंबर कोरोना वायरस को पूरी तरह से धो डालता है।


अभी दो कार्यालयों में इसे लगाया गया है। इसके अलावा जल्द ही सात उन जगहों पर यह टनल बनाया जाएगा, जहां फुटफाल अधिक है। इसमें सेक्टर-88 स्थित फल सब्जी मंडी है, जहां पर यह टनल जल्द बनाया जाएगा, क्योंकि यहां से अधिक से अधिक वेंडर प्राधिकरण के निर्देश पर सेक्टरों में सब्जी व फल की सप्लाई कर रहे है। इसके अलावा सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई, सेक्टर-39 जिला संयुक्त अस्पताल समेत अन्य स्थान शामिल है।